लातेहार: बालूमाथ थाना क्षेत्र के मननडीह गांव में दर्दनाक घटना घटी. करमा पूजा के बाद करम डाली विसर्जन करने गए 7 बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात गांव में करमा पूजा संपन्न होने के बाद शनिवार को गांव के लोग करम डाली को विसर्जित करने के लिए तालाब गए थे. तालाब में नहाने के दौरान सात बच्चियां गहरे पानी में चली गई. महिलाओं ने हल्ला किया तो आसपास के कुछ लोगों ने तालाब में कूदकर बच्चियों को बाहर निकाला.
डूबने से तीन बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई. परिजन चार बच्चियों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. बच्चियों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.