सहरसा: (अमीर झा) एसपी लिपि सिंह ने सहरसा की संभाली कमान अपने कार्यालय में किया पद ग्रहण।मीडिया से रूबरू होते हुए एसपी लिपि सिंह ने कहा हमारी पहली प्रथमिकता क्राइम कंट्रोल,नशा और शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना है।इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा।वहीं जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण स्तर तक ये बात का चर्चा बना हुआ है की लेडी सिंघम के नाम से जानने वाली लिपि सिंह सहरसा की नई एसपी बनी है अब लगता है की सहरसा में क्राइम पर ब्रेक लग पायेगा।एक बात तो साफ है की एसपी लिपि सिंह के नाम की धमक दिख रहीं है।अब आगें देखना बेहद दिलचस्प होगा की लेडी सिंघम के नाम से चर्चित लिपि सिंह सहरसा में बतौर एसपी पुलिसिंग को कितना मजबूत कर पाती है और लोगों के दिल और दिमाग से अपराधियों का ख़ौफ कितना निकाल पाती है।
एसपी लिपि सिंह ने सहरसा की संभाली कमान अपने कार्यालय में किया पद ग्रहण क्राइम कंट्रोल होगी पहली प्राथमिकता शराब माफियाओं पर कसा जाएगा शिकंज
Previous Articleआरा में दिनदहाड़े 15 लाख रुपये की लूट, देर से पहुँची पुलिस
Next Article 300 बोतल शराब के साथ बाइक समेत तस्कर गिरफ्तार!