मोतिहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन में हुई धांधली का पर्दाफाश कर दोषियों पर कारवाई करते हुए नामांकन को रद्द करने की माँग को लेकर लागातर आंदोलन कर रहे जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह को मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा तथा सहायक प्रोफेसर डॉ सुनील दीपक घोड़खे द्वारा द्वेषपूर्ण भावना के तहत दो घन्टे तक कक्षा से बाहर रखा गया और उनलोगों द्वारा कहा गया कि तुम अगर आंदोलन बन्द नही किये तो रिजल्ट पेंडिंग कर देंगे तथा कैरियर को बर्बाद कर देंगे।
ये आरोप लगाते हुए छात्र नेता ने कुलपति को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी है , जाप के छात्र नेता आकाश कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी गलती को छुपाने के लिए अब धमकी भी दिलवा रहा है लेकिन हम उनकी न द्वेषपूर्ण भावना और सौतेला व्यवहार से डरने वाले नही हैं और न ही इनके धमकी से हमे डर है। जाप छात्र नेता ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में ये लड़ाई रुकेगी नही जब तक दोषियों पर कारवाई नही होगी और नामांकन को रद्द नही किया जायेगा तब तक आंदोलन जारी रहेंगा.