ईवा हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन हृदय रोग एवं महिलाओं से संबंधित किया गया इलाज एमरिक फार्मा के द्वारा किया गया आयोजन
गया शहर के मंगला गौरी के समीप ईवा हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में महिलाओं से संबंधित बीमारी एवं हृदय रोग से संबंधित मरीज का इलाज किया गया आज के इस निशुल्क जांच शिविर में गया जिले से लगभग 300 मरीजो ने अपना इलाज कराया। वही स्वास्थ्य जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें उचित परामर्श भी दिए
जांचशिविर में डॉक्टर एकता वर्मा ने महिलाओं से संबंधित मरीजों का इलाज किया वहीं डॉक्टर अमित कुमार ने हृदय रोग के मरीजों का इलाज किया। इस जमच शिविर का आयोजन एमुरिक फार्मा के सेल्स मैनेजर अविनाश सिंह द्वारा किया गया, उन्होंने कहा कि एमुरिक फार्मा के द्वारा मंगला गौरी के समीप निशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए इस मौके पर एमुरिक फार्मा के सेल्स मैनेजर अविनाश सिंह ने कहा कि हमारी कंपनी एक बेहतर कंपनी है और गया सहित कई राज्यों में बेहतर काम कर रही है और मरीज के साथ-साथ डॉक्टर भी हमारी कंपनी पर भरोसा करते हैं यही वजह है कि कम समय में हमारी कंपनी अच्छे मुकाम पर आ गई है आगे भी इस तरह का जांच शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा