आरा:(विकास सिंह)भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुपरा स्थित ईट भट्टा के समीप हथियारबंद अपराधियों ने एक ईंट भट्ठा मैनेजर को गोली मारकर हत्या कर दी।अपराधियों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब भट्ठा मैनेजर अपने ईंट भट्ठे पर सो रहा था। घटना के प्रतिशोध में एक युवक को ईट से कूच कर घायल कर दिया गया। अहले सुबह हुई इस बड़ी वारदात को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरहिया गांव निवासी गंगा प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र मंतोष कुमार सिंह है जो ईट भट्ठा के मैनेजर बताया जाता है।वही दूसरे पक्ष के जख्मी पिपरहिया गांव निवासी बाबनवीर यादव है। चिमनी भट्टा के मालिक रमेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार 1 वर्ष पूर्व से गांव के ही एक के व्यक्ति के साथ विवाद चला आ रहा था इसी दरमियान रविवार की अहले सुबह ईट भट्ठा के मैनेजर अपने 3 साथी के साथ चिमनी भट्टा सोये हुए थे। इसी बीच दो अपराधी ईट भट्ठा पर आ धमके और गेट खोल कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दे जिसमें ईट भट्ठा के मैनेजर मंतोष कुमार को गोली लग गई और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।मृतक कर परिजनों की माने तो दो साल पहले भी मंतोष पर अपराधियों ने गोली चलाई थी जिसमे वो बाल-बाल बच गए थे जिसके बाद उन्होंने थाने में नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया।परिजनों ने हत्या की इस घटना को वर्चस्व के लिए अंजाम देने की बात कहते हुए टाउन थाना के इब्राहिमपुर निवासी सीताराम यादव के बेटे वीर राम यादव पर हत्या का आरोप लगाया है।आपको बता दें कि बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंदगांवा निवासी कुख्यात अपराधी मनीष उर्फ हीरो के द्वारा 21 अक्टूबर 2018 में हीरो के द्वारा इसे चिमनी भट्टा पर रंगदारी मांगने को लेकर फायरिंग की थी जिसमें चिमनी भट्ठा के मैनेजर मंतोष के जांघ में गोली लग गई थी। घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत,नगर थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत,नवादा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार व मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।पुलिस सीसीटीवी में कैद वीडियो के आधार पर सभी अपराधियों को पकड़ने में जुटी हुई है।