नवादा: (मोनू कुमार मुन्ना) बुधवार को थाना क्षेत्र के अंधरवारी स्थित किसान उच्च विद्यालय के प्राँगण में फतेहपुर कैम्प की एसएसबी कंपनी की 29 वीं वाहिनी द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया।
एसएसबी के कमाण्डेन्ट राजेश सिंह के निर्देश पर एसएसबी के एफ समवाय के कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा कि एसएसबी नक्सलियो को मुंहतोड़ जवाब देने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेवारी का भी निर्वहन कर रही है। मॉक ड्रिल में उपस्थित लोगों को यह बताया गया कि अगर किसी के घर में या बिल्डिंग में आग लग जाए तो उस पर कैसे काबू पाया जा सकता है जिससे जानमाल की क्षति कम से कम हो।
कार्यक्रम में उपस्थित किसान उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन प्रसाद, शिक्षक विनोद कुमार, नवलेश कुमार, सुमंत कुमार, सरपंच मुंद्रिका चौधरी आदि ने मॉक ड्रिल कार्यक्रम की काफी सराहना की। साथ ही कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में काफी जागरूकता आएगी।
मौके पर एसएसबी के निरीक्षक जक़ाय वंगपंग, उपनिरीक्षक अनंता मैथ, मुख्य आरक्षी चंदन कुमार समेत दर्जनों जवान उपस्थित थे।