पटना: जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर बारिश नहीं होने से लोगों ने भले ही राहत की सांस ली है। लेकिन, मंगलवार से एकबार फिर मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते अगले दो-तीन दिनों तक इलाके में बारिश की संभावना बढ़ गई है। उधर, मौसम विभाग ने भी 24 घंटे के भीतर बारिश व वज्रपात का अलर्ट किया है। इधर, सोमवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्र्री इजाफा होने से गर्मी व उमस से लोग परेशान रहे। हालांकि, आसमान में बादल आते-जाते रहे और 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही पूर्वा हवाओं ने गर्मी से कुछ हद तक राहत दी। अधिकतम औसत तापमान 34 व न्यूनतम 26 डिग्री रहा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए.सत्तार ने 18 अगस्त से एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई है। कहा हैं कि 19 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा चलेगी।