● नगर के हजारों जरूरतमंदों को कराया जाएगा भोजन
● नपं प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष करते रहे मॉनिटरिंग
रिपोर्ट सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। लॉकडाउन में नगर पंचायत, जगदीशपुर क्षेत्र में नपं प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव व उनके वार्ड पार्षदों की टीम ने आज से नि:शुल्क सामुदायिक रसोईघर चलाएंगे। इसमें नगर के हजारों जरूरतमंदों को भोजन कराया जाएगा। ये सामुदायिक रसोईघर नगर स्थित टाउन हॉल में संचालित होगा। इसको लेकर प्रभारी मुख्य पार्षद ने गुरुवार को रसोईघर शुभारंभ कराने को लेकर मॉनिटरिंग करते नजर आएं। उन्होंने नप सफाई कर्मियों को आदेश दिया कि रसोईघर के आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है। साथ ही, भोजन के बाद नगर भवन को बेहतर ढंग से सफाई करना होगा। प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने बताया कि लॉकडाउन में नगर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को खाने की कोई समस्या नहीं होगी। ना ही कोई भूखे सोएगा। इसको ध्यान में रखते हुए आज से रसोईघर चालू कर दिया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि रसोईघर में हर रोज चावल, दाल, सब्जी व पूड़ी बनाकर लोगों को खिलाया जाएगा।