इसके पश्चात श्रमिकों को खाना का पैकेट एवं पानी बोतल देकर बस के माध्यम से संबंधित क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया गया।जिलाधिकारी कुंदन द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आगमन को लेकर स्वयं लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि अगले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में बाहर के राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आगमन जिले में हो रहा है। इस हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी पुरी मुस्तैदी से सभी आवश्यक तैयारियां अपडेट रखें।जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में सहायक समाहर्ता कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, व्यवस्थापक, बेतिया राज विनोद प्रसाद सिंह, एसडीएम, बेतिया विद्यानाथ पासवान, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रीमती ममता झा सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंच प्रवासी श्रमिकों के आगमन को लेकर की गयी व्यवस्थाओं का लगातार जायजा ले रहे हैं।
पश्चिमी चम्पारण:(अर्जुन कुमार) देहरादून से मोतिहारी जाने वाली 04320 नंबर की श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज वृहस्पतिवार को 11.18 बजे पूर्वाह्न बेतिया पहुँची। इस ट्रेन से 605 प्रवासी श्रमिक बेतिया उतरे। वहीं अहमदाबाद से मोतिहारी जाने वाली ट्रेन से 168, आंध्रप्रदेश से दरभंगा जाने वाली ट्रेन से 168 एवं गाजियाबाद से रक्सौल जाने वाली ट्रेन से 23 श्रमिक बेतिया पहुंचे।रेलवे स्टेशन पर उतरते ही सभी श्रमिकों को कतारबद्ध तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए प्राॅपर स्क्रीनिंग की गयी। प्रवासी श्रमिकों के हाथों एवं सामानों को अच्छी तरह सैनिटाइज किया गया। साथ ही इनकी संक्षिप्त विवरणी भी संकलित की गयी।