PATNA: राज्य के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और सूचना एवं जन संपर्क मंत्री नीरज कुमार आज से मंत्री नहीं रहे. बता दें कि जदयू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी 2014 में ही बिहार विधान परिषद के सदस्य बने थे.उस वक्त वे कांग्रेस में थे. लेकिन बाद में वे अपने चार सहयोगियो के साथ जद यू में शामिल हो गये थे. जबकि पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित नीरज कुमार का कार्यकाल पिछले 6 मई को ही समाप्त हो चुका है. जबकि कोरोना संकट के कारण पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव टल जाने के कारण 22 अक्टूबर को हुआ और उसका परिणाम अभी तक घोषित नहीं हो पाया है. जबकि अशोक चौधरी भी फिर से विधान परिषद के सदस्य नही हो पाये है. ऐसे में पिछले 6 माह से किसी सदन के सदस्य नही रहने से संवैधानिक बाध्यता के कारण दोनों को अपना पद छोड़ना पड़ा है .