अल्पसंख्यक समुदाय के नेता फ़ैज़ सिद्धकी आज रोहतास जिला के बिक्रमगंज के घुसिया-कला गांव के शहीद सीआरपीएफ के जवान खुर्शीद खान के परिजनों से मिलने पहुंचे। बता दें कि 17 अगस्त को सीआरपीएफ के जवान खुर्शीद खान जम्मू कश्मीर के बारामुला में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हो गए थे। जिसके बाद उनके घर पर लगातार लोग मातमपुर्सी के लिए आ रहे हैं। बिहार सरकार ने फिलहाल शहीद के आश्रित को 36 लाख की आर्थिक सहायता के अलावे एक सरकारी नौकरी की भी घोषणा की है। अल्पसंख्यक नेता फ़ैज़ सिद्धकी शहीद के परिजनों को सांत्वना दी तथा हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि शहीद की तीन छोटी-छोटी बेटियां हैं। उनके पठन-पाठन तथा परवरिश के लिए वे खुद सीएम नीतीश कुमार से मिलकर बात करेंगे।