रंजन कुमार: (रंजन कुमार) जिला के करपी प्रखंड के केयाल गांव में किसानों के साथ बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने बैठक किया। ज्ञात हो कि प्रत्येक बरसात में काला आहार कि नहीं उड़ाई होने से डैम नहीं बनने से बहुत से फसल का छती हो जाता है एवं केयाल एवं अषाढ़ी के बीच में बराबर लड़ाई होने की संभावना बनी रहती है । बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने बताया कि जल्द ही 18 सूत्री कार्यक्रम लेकर जिलाधिकारी श्री रवि शंकर चौधरी से मिलकर केयाल के किसानों अपनी समस्या को रखने का काम करेंगे स्थाई समाधान के लिए यह बैठक किया जा रहा है बैठक में दर्जनों किसान ने अपनी बात को रखा इसी प्रकार कोचाहा रजवाहा दाउदनगर से निकलती है उससे भी पटवन अरवल जिला में नहीं होता है वितरणी का सवाल भी जिलाधिकारी से उठाया जाएगा बैठक में अशोक शर्मा अजीत शर्मा रामाधार शर्मा एवं दर्जनों किसानों ने भाग लिया