ARARIA : अररिया पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस मामले में महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री व अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद करने में सफलता पाई है! एसडीपीओ ने बताया कि 2 दिन पहले पुलिस ने जिले के कुख्यात अपराधी विजय राठौर को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया था।
पूछताछ के क्रम में विजय राठौर ने बताया कि पलासी थाना क्षेत्र के कनखुदिया गांव में मोहम्मद सहीम नामक व्यक्ति के घर मिनी गन फैक्ट्री चलाया जा रहा है, जहां से हथियारों की सप्लाई की जाती है
इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर सहीम के घर पर छापामारी की। पुलिस ने सहीम के घर से अर्धनिर्मित पिस्तौल, देसी कट्टा, बनाने की मशीन व अर्धनिर्मित पिस्तौल के साथ अन्य कई सामानों को बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।