दरअसल दैनिक अखबार के वरीष्ठ पत्रकार व भोजपुर प्रेस क्लब आरा के मीडिया प्रभारी डॉ पंकज कुमार सुधांशु की तबियत कई दिनों से खराब चल रही है।इस खबर की जानकारी जैसे ही अन्य मीडिया कर्मियों को मिली उनके बीच काफी चिंता का भाव हो गया।जिसके बाद प्रेस क्लब से जुड़े उनके साथी बेहतर इलाज के लिए बिमारी से संबंधित प्रख्यात चिकित्सक व न्यूरो फिजिशियन डॉ रंजीत कुमार सिंह के यहां दिखलाया।डॉ रंजीत सिंह ने भी पत्रकारों का हौसला बढ़ाते हुए उनका हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया और पत्रकार डॉ पंकज सुधांशु को जल्द ठीक करने का आश्वासन भी दिया।
बिमार पत्रकार साथी के ट्रीटमेंट सही तरीके से हो उसके लिए सभी पत्रकारों की टीम को बधाई देते हुए भोजपुर प्रेस क्लब आरा संगठन के अध्यक्ष रजनीश त्रिपाठी ने कहा कि इसी तरह सभी साथी एक दुसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें।ताकि किसी भी विपरीत प्रस्थिति के संकट में पड़़े जिले का कोई भी संस्था या संगठन से जुड़े पत्रकार हो उनकी मदद हम लोग पूरी सेवाभाव से करेंगे।हमारे संगठन और उससे जुड़े सभी सदस्यों का भी यही मकसद है कि हम पत्रकारिता हित के लिए सदैव खड़ें रहेंगे और समस्याओं का मिलजुल कर समाधान भी करेंगे।