मधुबनी: (नवीन नायक) मधुबनी जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के बलनी मेहत पंचायत के कमला तटबंध पश्चिमी छोड़ के गोपलखा गांव में सड़क के किनारे सुनसान जगह से एक 15 वर्षीय युवती की अधजली हालात में शव को बरामद किया गया! शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंंद भैरवस्थान थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की तहकीकात की! इस मामले में पुलिस ने बताया शव को जलाकर फेक देने का मामला सामने आ रहा है। पुलिस हर दृष्टिकोण से जांच करने में जुटी गई है। शव के समीप से तीन जोड़ी चप्पल व एक पानी की बोतल बरामद हुई है। जिसमें दो जोड़ी चप्पल महिला व एक जोड़ी पुरुष की बताई गई है। मृत युवती की चेहरे को पेट्रोल डालकर जलाने की बात बताई जा रही है!
अभी तक शव की पास शिनाख्त नहीं की जा सकी है। थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने कहा कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद 2 दिन तक शव को पहचान के लिए रखा जाएगा। अगर शव की शिनाख्त हो जाती है तो परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।