WEST CHAMPARAN: (अर्जुन कुमार) पश्चिमी चम्पारण जिला अन्तर्गत रामनगर प्रखंड के बखरी बाजार के पास स्थित बगीचा में रविवार की सुबह एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटके मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आसपास के लोगों द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी गई जिसके बाद मौके पर स्थानीय गोवर्धन थाना के थाना प्रभारी शंभू माझी पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले जांच में जुट गए।वही जैसे ही इस घटना की सूचना रमनगरा एसडीपीओ अर्जुन लाल को मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया उनके साथ प्रखंड के सर्किल इंस्पेक्टर कपूर नाथ शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाया है।पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े मे ले कर पोस्टमार्टम के लिए बगहा सदर अस्पताल भेज दिया है।शव को देख कर गांव में दहशत की माहौल है लोगो ने तरह-तरह के चर्चा शव के देख कर कर रहे थे। एसडीपीओ अर्जुनलाल ने बताया की शव की शिनाख्त नहीं हुई है पुलिस मामला के छान विन कर रही है।पोस्टमार्टम के बाद ही मालुम चलेगा।