● जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन देने का नप ने किया है प्रबंध
● प्रभारी मुख्य पार्षद के देखरेख में शुरू हुआ रसोईघर
● सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने किया भोजन
रिपोर्ट सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न रहे व ऐसे जरूरतमंदों को आसानी से भोजन तथा पानी मिल सके, इसके लिए नगर पंचायत, जगदीशपुर ने नगर के गर्ल हाई स्कूल में सामुदायिक किचेन शुक्रवार को शुरू किया।
नपं प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव, पूर्व उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद अर्जुन प्रसाद, पार्षद रंजीत राज, संजय पासवान, सुरेंद्र साह, रविन्दर चौधरी, शशिकमल, बबलू गुप्ता, ध्रुप जी, मुना चौधरी, जितेंद्र सिंह व नायक सिंह ने नगर में रहने वाले गरीब-मजदूर, निराश्रित, निःशक्त व जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया। भोजन में चावल दाल सब्जी परोसा गया। साथ ही, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने भोजन किया। पहले दिन शुक्रवार को करीब 200 लोगों को भोजन कराया गया।
प्रभारी मुख्य पार्षद ने किचेन में भोजन व्यवस्था व उसकी गुणवत्ता का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कर्मियों को मास्क पहनकर दो गज दूरी का अनुपालन करते हुए भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। नपं ने नगर अभियंता रौशन कुमार पांडे, प्रधान सहायक सुरेश प्रसाद व कार्यालय स्टेनों रवि कुमार गुप्ता को सामुदायिक रसोईघर का प्रभारी नियुक्त किया है। इन्हें सहयोग के लिए संजीव कुमार, विकास कुमार, मनीष कुमार, करन यादव उर्फ छोटू व चतुर्भुज प्रसाद सहित अन्य लोगों की तैनाती की गई है। मालूम हो कि प्रभारी मुख्य पार्षद ने अपने सहयोगी पार्षदों से जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने का फैसला लिया। इस फैसले को पार्षदों ने भी मुहर लगा दी।
कोई भी व्यक्ति भूखे नहीं सोएं नपं रख रहा है ख्याल
प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने बताया कि गरीब-मजदूर, निराश्रित, निःशक्त व जरूरतमंद लोगों को भरपेट गरम भोजन कराने का प्रबंधन समुदायिक किचेन में किया गया है। इसको लेकर नगर में माइक द्वारा प्रचार-प्रसार कर लोगों को इस योजना के तहत भोजन कराने के लिए सूचना दी जा रही है। वही नगरवासियों से भी अपील की गई है कि लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति नगर क्षेत्र में पैसों के अभाव में भूखे नहीं सोएं। इसे ध्यान में रखकर नि:शुल्क भोजन नगर पंचायत द्वारा लोगों को नियमित समय पर भोजन कराया जाएगा।
लोगों ने कहा- भरपेट मिल रहा है गरम भोजन, कोई शिकायत नहीं
समुदायिक किचेन में जरूरतमंद महिला एवं पुरुष समेत बच्चे भोजन ग्रहण किया। भोजन करने पहुंचे राजकुमार, बृज बिहारी, बिंदा देवी, सुंदरी देवी, रंजन कुमार, सोहेल मियां, मैनुद्दीन व यानू अंसारी ने बताया कि गरम दाल, चावल व सब्जी खाने के लिए मिला। नगर पंचायत के पार्षदों ने भरपेट भोजन कराया।