हाजीपुर : हाजीपुर नगर के अनवरपुर चौक के निकट सोमवार को राघोपुर सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह के साथ फतेहपुर गांव के कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। सीओ के स्थानांतरण के बाद हाजीपुर के होटल में विदाई समारोह आयोजित किया गया था। इस मौके पर राघोपुर बीडीओ ललन चौधरी के साथ प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे। नगर थाना प्रभारी सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि सीओ ने आवेदन दिया है। आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
सीओ के होटल से निकलने के बाद फतेहपुर निवासी राणा रणजीत सिंह के पुत्र रविकांत सिंह व भतीजे मुकेश सिंह ने सीओ के साथ दुव्र्यवहार व गाली-गलौज शुरू कर दी। धक्का-मुक्की और जान से मारने की धमकी दी गई। वहां अफरातफरी मच गई। सीओ पर रुपये लेकर जमीन का दाखिल खारिज करने का आरोप लगा रहे थे।