रोहताश: (रंजन कुमार) आज सुबह से रोहतास जिला में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जमकर हर्ष फायरिंग की जा रही है। यह वीडियो बीते रात काराकाट के संसार-डेहरी की बताई जाती है। जिसमें एक शख्स कार्बाइन राइफल से फायरिंग करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरा शख्स भी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। चुकी यह वायरल वीडियो है और इसलिए हम इसकी पुष्टि नहीं करते। लेकिन जिस तरह से लगातार हर्ष फायरिंग के दौरान हादसे हो रहे हैं, उसके बाद भी लोग चेत नहीं रहे हैं।
आप देख सकते हैं कि किस प्रकार एक शादी समारोह में आयोजित नाच में जमकर हर्ष फायरिंग हो रही है। इतना ही नहीं इस हर्ष फायरिंग का वीडियो फेसबुक पर भी देखने को मिल रही है। अब देखना है कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है? फिलहाल टुडे बिहार न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते।