DESK: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे। महज 34 साल की उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर पर यकीन कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल है। अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनके लिए इस भावुक पोस्ट लिखी है। अपनी इस पोस्ट में श्वेता ने सुशांत से माफी मांगी है, उस दर्द के लिए जो उनके भाई ने अनुभव किया था। श्वेता ने लिखा, ‘मेरा बेबी, मेरा बाबु मेरा बच्चा अब हमारे साथ शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है, मैं जानती हूं तुम बहुत दर्द में थे।’
तुम एक फाइटर थे’
इस पोस्ट में श्वेता ने सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए आगे लिखा, ‘मैं जानती हूं कि तुम एक फाइटर थे और तुमने बहादुरी से उसे लड़ा भी। मुझे माफ करना मेरा सोना… उस दर्द के लिए माफ करना जिससे तुम गुजरे… काश की मैं तुम्हारा सारा दर्द ले लेती और अपनी सारी खुशी तुम्हें दे देती। तुम्हारी चमकती आंखों ने दुनिया को सपने देखना सिखाया है, तुम्हारी मासूम मुस्कान ने तुम्हारे साफ दिल को दिखाया है।’
तुम जहां भी हो मेरा बेबी खुश रहना’
श्वेता ने आगे लिखा, ‘तुम्हें हमेशा प्यार किया जाता रहेगा और बहुत बहुत प्यार… तुम जहां भी हो मेरा बेबी खुश रहना… और हर कोई तुम्हें प्यार करता है और हमेशा करता रहेगा। मेरे सभी प्रियजनों… मैं जानती हूं कि ये परीक्षा का समय है… लेकिन जब भी चुनाव करना हो तो नफरत की बजाय प्यार को चुनना, क्रोध की जगह दया और करुणा को चुनना। आक्रोश और स्वार्थ के बजाय निस्वार्थता और माफ करने का चयन करना। हर कोई अपनी लड़ाई लड़ रहा है… अपने आप पर दया करें और दूसरों और सभी के प्रति दयालु बनें। ‘
सुशांत के हाथों लिखा नोट भी शेयर किया
अपनी इस पोस्ट में श्वेता ने भाई सुशांत के हाथों लिखा गया एक नोट भी शेयर किया है। जिसमें लिखा है, ‘वो कहती है मैं कर सकती हूं, वो कहती है मैं नहीं कर सकती हूं। आमतौर पर दोनों ही सही हैं लेकिन तुम पहली वाली महिला हो। तुम्हें प्यार, भाई सुशांत।’ आपको बता दें टीवी इंडस्ट्री से अपने करियार की शुरुआत करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। सुशांत ने ये कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि वह बीते कुछ महीनों से डिप्रेशन में थे।
सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं
सुशांत के निधन के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कहती है कि सुशांत ने फांसी लगाकर जान दी है, लेकिन इस तरह की मीडिया रिपोर्ट हैं कि वो प्रोफेशनल दुश्मनी की वजह से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। गृहमंत्री के इस ट्वीट के बाद पुलिस का कहना है कि वह सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी से एक बार फिर से बात कर सकती है ताकि इस बात की जानकारी हासिल कर सकें कि क्या सुशांत इंडस्ट्री में प्रोफेशनल दुश्मनी की वजह से डिप्रेशन के शिकार थे। सुशांत के सुसाइड करने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।
करण जौहर सहित 8 लोगों के खिलाफ केस
इसके अलावा बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में वकील सुधीर कुमार ओझा ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, उनमें फिल्मकार करण जौहर, संजय लीला भसाली, सलमान खान और एकता कपूर का नाम शामिल है। इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। वकील सुधीर कुमार ओझा का कहना है, ‘शिकायत में मैंने ये आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को सात फिल्मों से हटा दिया गया था और उनकी कुछ फिल्में रिलीज भी नहीं की गईं। जिससे ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसने उन्हें ये कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया।’