मोतिहारी। सुगौली थाना में एक युवती की संदिग्ध स्थिति के मौत हो गई है लेकिन थानाध्यक्ष ने मामले की छानबीन तक नही की। आश्चर्य की बात ये है कि पुलिस ने इस मामले में पोस्टमार्टम तक कराना उचित नही समझा। जानकारी के मुताबिक सुगौली के वार्ड 3 में एक लड़की की संदिग्ध मौत हो गई।
स्थानीय लोग बताते है कि उक्त लड़की की हत्या की गई है और पुलिस को इसकी जानकारी भी है बावजूद इसके पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप करना उचित नही समझा। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने पूछे जानेपर बताया कि जब उनके आपस मे मैनेज कर लिए तो पुलिस क्यो इस मामले में इंटरफेयर करने जाए, थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को आवेदन नही दिया गया है। वही वार्ड 3 के पार्षद मुन्नीलाल साह ने बताया कि सोमवार को बाइक से गिर गई थी, परिजनों के द्वारा इलाज के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते मे ही दम तोड़ दी। इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।