PATNA: प्यार अंधा होता है। जी हां ! कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां चचेरे भाई-बहन को एक दूसरे से प्यार हुआ और उसके बाद दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी रचा ली। इसी बीच कोरोना महामारी के बीच लगे लॉकडाउन ने दोनों को घर आने पर मजबूर कर दिया।
लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे लोगो का जत्था लगातार पटना पहुंच रहा है। इसी क्रम में घर से भागकर शादी करने वाले चचेरे भाई-बहन पटनासिटी के अगमकुआं स्थित जीरो माइल पहुंचे जहां पुलिस ने युवक-युवती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये दोनों चचेरे भाई-बहन हैं और घर से भागकर शादी की है।
पुलिस उनके परिजनों को बुलाकर पूछताछ में जुटी हुई है। बताया जाता है कि युवक और युवती दोनों सीतामढ़ी के रहने वाले भाई-बहन हैं और घर से भागकर शादी कर गाजियाबाद में रहते थे, पर कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन लगने से दोनों को घर आने पर मजबूर होना पड़ा। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई है।