जगदीशपुर। राज्य के सीएम नीतीश कुमार का वर्चुअल संवाद सह डिजिटल रैली को जदयू कार्यकर्ता व नेताओं ने उत्साह के साथ सुना। इसको लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जदयू के अध्यक्ष सचिव अपने-अपने पंचायतों में विभिन्न डिजिटल माध्यमों से सीएम का भाषण सुना। नगर के टाउन हॉल में जदयू नगर अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद की अगुवाई में सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए एलईडी स्क्रीन पर सीएम का भाषण को देखा। दलीपपुर, पूर्वी आयर, बरनाव सहित अन्य जगहों पर भी सीएम का भाषण को सुना गया। जदयू महिला जिलाध्यक्ष सुषुमलता कुशवाहा ने सैकड़ों महिलाओं के साथ भाषण दावाँ पंचायत सरकार भवन में सुनी।
इस मौके पर सुषुमलता कुशवाहा ने कहां की सीएम नीतीश कुमार काम में दिलचस्पी रखते हैं। आज बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। 15 सालों में सभी तबके के लोगों का विकास मुख्यमंत्री ने किया है। सड़क से लेकर विजली पानी हर क्षेत्र में चौमुखी विकास हुआ है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी ने कहा कि जगदीशपुर प्रखंड में बड़ी संख्या में सीएम नीतीश का भाषण जनता सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुना।