सिकरहना: (गौतम पान्डेय) इस वक्त की मोतिहारी जिला से बड़ी खबर आ रही है। एक 9 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पोखर में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। घटना सिकरहना अनुमंडल के सिसवा मंगल गांव की है। लोटन साह के पुत्र धीरज कुमार की मौत गांव के पोखर में नहाने के दौरान डूब कर मौत हो गई । बताया जा रहा है कि युवक दोपहर में खाना खाकर गांव के ही पोखर में नहाने चला गया जिसके बाद बालक की डूब कर मौत हो गई काफी खोजबीन के बाद युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। वही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है