रंजन कुमार
सासाराम : चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार करने को लेकर आज जदयू कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरे। सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर जदयू कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ नारेबाजी की तथा गलवान में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
जदयू कार्यकर्ताओं ने आह्वान किया कि वे लोग चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करें। तभी चीन को सबक सिखाया जा सकता है। जदयू कार्यकर्ता बद्री भगत ने कहा कि वे लोग सरकार से मांग करते हैं कि इस पर जल्द से जल्द निर्णय लेकर चीन निर्मित तमाम तरह के उत्पादों पर रोक लगाई जाए। बता दें कि लगातार सासाराम में चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार हो रहा है तथा सत्ता और विपक्ष सभी एकमत से चीन का विरोध कर रहे हैं।