पन्नालाल कुमार
सारण : युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्ययालय में एक बैठक आहुत कि गई जिसमें अध्यक्षता युवा राजद के प्रधान महासचिव डॉ०राजेश रंजन यादव जी ने किया ।
जिसमें मुख्य अतिथि बिहार युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह सारण प्रमण्डल के प्रभारी सुशील कुमार “डब्बलू” जी उपस्थित हुए जिसमें जिला संगठन प्रखण्ड स्तरीय संगठन , पंचायत स्तर से बुथ स्तर तक मजबूत करने पर चर्चा किया गया जिसमें युवा जिला अध्यक्ष मसकूर अहमद खान,दिपक यादव,मो.आसिफ खान, मनोहर यादव, कफिल अहमद, मुखिया सह राजद परिवार के इसरार अहमद खान व अन्य लोग उपस्थित थे।