पूर्वी चंपारण (दिव्यांशु रमन)। मोतिहारी पुलिस को लाखों रुपये कैश व लोडेड पिस्टल के साथ एक अपराधी को दबोचने में बड़ी सफलता मिली है।
मामला जिले के रामगढ़वा थाना की है जहाँ गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा को मिली सूचना मिलते ही एसपी नवीन चन्द्र झा ने त्वरित कार्यवाई करते हुए रामगढ़वा थाने को निर्देश दिया और एक टीम बनाई जिसमें इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर,रामगढ़वा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,और टीम की नेतृत्व रक्सौल डीएसपी सागर कुमार ने की सूचना मिलते ही पुलिस ने वाहन जाँच शुरू कर दी उसी क्रम में सेंट्रो कार की जाँच करने के क्रम में वाहन से 11 लाख53 हजार 60 रुपया बरामद किया गया साथ ही युवक धीरज कुमार पिता अशोक प्रसाद बेतिया का निवाशी है उसके पास से एक अवैध लोडेड पिस्टल 5 जिंदा कारतूस,दो मोबाईल फोन भी बरामद किया गया गिरफ्तार तस्कर धीरज कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है , कार्यवाई पूरी होने के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।