समस्तीपुर: (अमरदीप नारायण प्रसाद) बैंक से रुपया निकालकर ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे सीएसपी संचालक से बाइक सवार अपराधियों ने दो लाख तीस हजार लूट लिए। विरोध करने पर गोली मारकर हत्या भी कर दी। घटना शुक्रवार की शाम ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर में हुई। घटनास्थल से 8 खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है। सीएसपी संचालक के शरीर पर पांच गोलियां लगी है। लूट के बाद हुई हत्या की इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच 128 के ताजपुर गांधी चौक को जाम कर दिया वहीं अस्पताल में भी तोड़फोड़ की।
सिंडिकेट बैंक का ग्राहक संचालन केंद्र चलाने वाले सोंगर निवासी जितेंद्र गिरि उर्फ टिंकू आज भी बैंक से पैसा निकालकर केंद्र की ओर जा रहे थे। अभी वे ताजपुर से बसही भिंडी जाने वाली सड़क में कस्बे आहर बलुआही पोखर के पास पहुंचे ही थे कि पीछा कर रहे एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका। रोकते ही फायरिंग शुरू कर दी। तत्क्षण दो गोली उनके शरीर में लगी। इसके बाद वे बाइक छोड़कर भाग निकले। खदेड़कर अपराधियों ने उनके शरीर में तीन और गोली उतार दी। इसके बाद सीएसपी संचालक वहीं ढ़ेर हो गए . इस बीच ग्रामीणों ने घटना को समझते हुए अपराधियों पर ताबड़तोड ईंट पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। अपराधियों ने फिर से फायर झोंक दिया। प्त्यक्षदर्शियों के मुताबिक दस राउंड से अधिक फायर की गई। घटनास्थल से ही आठ खोखा बरामद हुआ है। स्थानीय लोग सीएसपी संचालक को लेकर ताजपुर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित स्वजन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और अस्पताल में बवाल किया। एनएच पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया।