अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर : बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक प्रेमी जोड़े के साथ कुछ लोगों की तालीबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला को पकड़कर रखने व एक युवक का बाल काटते दिखाया जा रहा है। ग्रामीणों में चर्चा के मुताबिक गांव की एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी युवक के साथ भाग रही थी।
जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा चर्चा के अनुसार बुधवार सुबह विवाहिता अपने प्रेमी के साथ बाइक से घर से भाग निकली। इसकी भनक लगने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।
उसी क्रम में गांव के बाहर ही एक पेट्रोल पंप के पास दोनों को पकड़ा गया। उसके बाद दोनों को गांव लाने के बाद एक पेड़ में बांधकर लड़के को बाल काट कर चूना लगाया गया। इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। घटना के संबंध में पूछे जाने पर बिथान थाने की पुलिस ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। पुलिस ने कहा कि यदि पीड़ित युवक के द्वारा लिखित शिकायत की जाती है तो मामले की जांच की जाएगी और दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।