अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल तक कोरोना की जांच एवं ईलाज करने की मांग को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जिलाव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखण्ड के मोतीपुर में धरना दिया. कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ता कोरोना प्रभावितों के बेहतर ईलाज के लिए तमाम अस्पतालों में जांच एवं ईलाज की व्यवस्था के साथ निजी अस्पताल को भी अधिग्रअधिग्रहित करने पर बल दिया.
धरना में बासुदेव राय, राजदेव प्रसाद सिंह, संजय शर्मा, शंकर सिंह, विष्णुदेव कुमार आदि ने भाग लिया. अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने की.
कार्यक्रम के अंत में कोरोना से मरे समस्तीपुर के नाज डा० आर० आर० झा, अधिवक्ता कृष्णमुरारी प्रसाद को दो मिनट का मौन धारन कर श्रद्धांजलि देते हुए इसे जिले के लिए अपूर्णीय क्षति बताया गया.