शिवहर: शिवहर के पुरनहिया प्रखंड के खैरापहाड़ी गांव के वार्ड एक के तीन बच्चियों की मौत सोमवार को सड़क किनारे स्थित एक पानी भरे गढ्ढे में डूबने से हो गई है। मृतक तीनों बच्चियां उसी गांव के श्याम देव दास की 13 वर्षीय बेटी अंचना कुमारी, राजेश दास की 14 वर्षीय बेटी मीना कुमारी व रामनाथ दास की 14 वर्षीया पुत्री रीभा कुमारी थी। तीनों बच्चियां खेत में धान रोपनी कर रहे अपने-अपने पिता का खाना देने जा रही थी। उसी क्रम में मुख्य पथ स्थित खेत की पगडंडी के बगल वाले पानी भरे गड्ढे में पैर फिसलने से तीनों गिर गईं। जिसमें डूबकर तीनों बच्चियों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने तीनों को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से इन तीनों की नाजुक हालत को देखते हुए एंबुलेंस से शिवहर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शिवहर अस्पताल में जांच के बाद तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। सीओ धीरज कुमार ने बताया कि इन बच्चियों की मौत पानी भरे गढ्ढे मे डूबने से हो गई है।