WEST CHAMPARAN: नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड के चमुआ स्टेशन पर शराब पीकर हंगामा करते स्टेशन मास्टर को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार स्टेशन मास्टर का वरुण कुमार सिंह है. स्टेशन मास्टर को सोमवार की संध्या उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो चमुआ स्टेशन पर शराब पीकर हंगामा कर रहे थे.
रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर शाम चमुआ स्टेशन के एसएस ने उन्हें सूचना दी कि स्टेशन मास्टर शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं. सूचना मिलते ही वे दल बल चमुआ स्टेशन पहुचे. इस दौरान स्टेशन मास्टर स्टेशन परिसर में बवाल मचा रखे थे. उन्हें हिरासत में लिया गया और ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.बता दे कि जब पुलिस टीम चमुआ स्टेशन पहुची तो स्टेशन मास्टर पुलिस टीम से भी उलझ गए.हालांकि रेल थानाध्यक्ष ने सूझ बूझ से स्टेशन मास्टर को हिरासत में ले लिया.