कुंडवा चैनपुर: (शिव कुमार) थाना क्षेत्र अंतर्गत कई गांव से छापेमारी कर शराब को जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिसहनी बाजार से 50 बोतल शराब दीपा राम के घर से जब्त की गई है। इस दौरान दीपा राम एवं श्रवण महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। वही दूसरी तरफ खरूहा मोड़ के समीप 18 बोतल शराब के साथ राकेश मुखिया को गिरफ्तार किया गया है। मेसौढा से 26 बोतल शराब के साथ अनिल कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। ढांगरटोली गाँव से 15 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई है। खबर की पुस्टि करते हुए कुंडवा चैनपुर थाना प्रभारी संजीव रंजन ने बताया कि सभी गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।