VAISHALI: बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. हर दिन कोई ऩ कोई बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस बस मूक दर्शक बनी है. ताजा मामला वैशाली के गंगाब्रिज थाना के हाजीपुर – महनार रोड पर सहदुल्लाह पुर गाँव के पंजाब नेशनल बैंक की है. जहां दिनदहाड़े करीब आधा दर्जन अपराधियों ने बैंक में घुस कर कर्मचारियों को बंधक बना कर 19 लाख रुपए की लूट किया है.
लूट का विरोध करने पर बैंक कर्मचारी के साथ मारपीट भी किया गया है। मारपीट में घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी अपराधी बाइक से आए थे. और बताया जा रहा है कि जिस जगह यह घटना हुई है वह भीड़ भाड़ बाला इलाका है. वहीं घटना की सूचना पर आस पास के कई थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई.