जगदीशपुर। सोमवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुल्हीनगंज विधायक प्रतिनिधि अजय यादव पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने मृतक संजीत कुमार उर्फ गंगा यादव के पिता रामेश्वर प्रसाद सिंह व परिजन से मिलकर ढांढस बंधाया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने जगदीशपुर, अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद द्वारा दी गई आपदा विभाग से मिलने वाली सहायता राशि चार लाख रुपये का चेक मृतक के परिजन को सौंपा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय यादव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में राजद परिवार और विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया परिजन के साथ है तथा हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। गौरतलब हो कि बीते दिन ठनका गिरने से संजीत कुमार का मौत हो गया था। मौके पर युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष रवि यादव, पंचायत अध्यक्ष सरपंच संजय यादव, राजेश सिंह, राजा यादव, डॉक्टर मनोहर कुशवाहा, अरुण, पप्पू सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।