मोतिहारी(दिव्यांशु रमन)। जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस जुटी हुई है, सूचनाओं के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर कई अपराधियों के मंसूबो पर पानी फेर दिया है। मोतिहारी एसपी के निर्देश पर छापेमारी कर पुलिस ने दरपा थाना क्षेत्र से 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार व मादक पदार्थ भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान विभाष कुमार, राहुल कुमार और शशिरंजन बताया जा रहा है। एसपी नवीम चंद्र झा ने कहा कि जिले में लगातार अपराध के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। छापेमारी में दरपा थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, छौड़ादानों थानाध्यक्ष मनोज कुमार, आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सहित तकनीकी शाखा का टीम शामिल थे ।