अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर : रोसड़ा अनुमंडल के मर्रा अमर डिहबार बाबा के स्थान में विश्व शांति हेतु दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया जिससे आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय का वातावरण बना रहा जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ अष्टयाम मंडप में परिक्रमा कर पूजा अर्चना करते रहे और सीता राम राधे श्याम गौरी शंकर जय हनुमान के मंत्रोच्चारण के साथ भजन कीर्तन करते रहे ।
अष्टयाम यज्ञ 85 कुमारी कन्याओं की कलश यात्रा के साथ शुरुआत हुआ पंडित ब्रह्मदेव झा ने मंत्रोच्चारण के साथ अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किये ।