MUMBAI: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती कानूनी शिकंजे में फंसी हुई हैं. एक्ट्रेस और उनके परिवार का नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में दर्ज है. इसी सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ जारी है. शुक्रवार को लगभग 8 घंटे तक रिया से पूछताछ करने के बाद ईडी ने अब एक बार फिर उन्हें समन भेजा है. सोमवार को ईडी की टीम फिर से रिया चक्रवर्ती से पैसों के लेनदेन को लेकर पूछताछ करेगी. रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से शनिवार को पूछताछ की गई और ईडी ने करीब 18 घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ईडी के साथ हुई पूछताछ में रिया ठीक से जवाब नहीं दे रही थीं और किसी भी खर्च पर अपना पक्ष रखने में सक्षम नहीं थीं. लाखों में चल रहे अपने खर्चों के बारे में रिया कोई दस्तावेज या सबूत प्रस्तुत करने में विफल रहीं. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान ईडी ने उन्हें सुशांत के अकाउंट से उनके अकाउंट में हुए ट्रांजैक्शंस दिखाए और रिया से इन खर्चों के बारे में पूछा गया था. ईडी ने रिया के अकाउंट में अचानक ट्रांसफर हुए कैश के सबूत भी जमा कर लिए हैं. एजेंसी रिया के जवाब से संतुष्ट नहीं है और इसलिए अन्य सबूतों के साथ एक्ट्रेस से सोमवार को दोबारा पूछताछ करेगी.