रामगढ़वा (एम० कुमार) प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़वा पंचायत के वार्ड नम्बर 10 और 11 में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गुरुवार को दोनों वार्डों को कंटेमेंट जोन बनाते हुए सील कर दिया गया ।इन दोनों वार्डों में एक परिवार के तीन और दुसरे परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।जिससे इस वार्डों में लोगों को भय ब्याप्त है
प्रखंड बीडीओ के आदेश पर पंचायत के मुखिया चन्द्रिका प्रसाद के द्वारा काली मंदिर और कोठी रोड सड़क वार्डों में जाने और बाहर निकलने वाले मेन गेट रास्ते पर बांस बला गाड़ कर रास्ते को बंद करा दिया गया हैं। उस वार्डों में किसी को आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई हैं।
वही सील गेट पर निरीक्षण में प्रखंड ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक संतोष कुमार व थाना के चौकिदारों की तैनाती कर दी गई है। जिसकी जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉक्टर तज्जमुल हुसैन पासा और प्रखंड बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने दी है। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के रखवरियां और सुखी सेमरा को भी आने-जाने रास्ते को भी सील कर दिया गया हैं।