रंजन कुमार (सासाराम)
कोरोना बंदी के दौर में भी दिनदहाड़े हत्या का सिलसिला जारी है। खबर सासाराम से आ रही है। जहां दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र केबाराडीह की है। बताया जाता है कि मृतक सिप्पू पटेल करगहर थाना क्षेत्र के भलूनी का निवासी था। मृतक का भी आपराधिक इतिहास पता चला है। संभवत आपराधिक वर्चस्व में हत्या के वारदात को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है बताया जाता है कि आज जब शिबू पटेल अपने परिवार के साथ किसी बीमार को इलाज कराकर सासाराम से कर घर लौट रहा था.
इसी बीच 12d पुल के पास उसकी कार खराब हो गई पंचर हो गई शिबू पटेल कार का पंचर चक्के को बदल रहा था इसी दौरान बाइक सवार अपराधी उसे ताबड़तोड़ कई गोलियां मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चुकी लोगों ने उसे अस्पताल लाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक सिप्पू पटेल पर कई आपराधिक वारदात के मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज थे। हाल ही में वह जेल से छूट कर भी आया था। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लग गई है।