![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg8WcicgpWwS5kqrc1KLOJLzls8ikz9JqtuENpFPRJbaZhyphenhyphenMECcbDBTGEa91pQ0MV1UrHf9o6MHXOvAzCBeG-Lm4nmIaovcb0F2VTFzcNdcmRejLxqvkBv2vZPbzAAO2bmGvYY0BTg6PE0/s1600/20_05_2020-bank_loot_in_motihari_20287541.jpg)
MOTIHARI : बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है जहां बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मेहसी शाखा से 5 लाख 77 हजार रूपये लूट लिए हैं। बताया जा रहा है कि दो अपाची बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि बैंक लूटकर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए दबोच लिया है।
उनकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। एसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि अपराधी बैंक में कस्टर बनकर घुसे और बैंककर्मियों को हथियार के बलपर कब्जे में लेकर कैश लूट लिया। हालांकि भागते समय दो को ग्रामीणों ने दबोच लिया है।