मोतिहारी। जिले में भूमाफियाओं का कहर थमने का नाम नही ले रहा है, ताजा मामला शहर के बरियारपुर स्थित बनकट का है जहां भूमाफियाओं के द्वारा एक जमीन पर बसे कुछ घरों को उजाड़ दिया गया है जिसके विरोध में स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के बगल की 38 कट्ठा जमीन के एक मामले में मोतिहारी कोर्ट ने हाल में ही फैसला सुनाया था।
जिस जमीन पर गरीबों के आशियाने भी थे, आरोपो की माने तो भूमाफिया बलदेव चौधरी के करीबियों ने मिलकर उक्त जमीन पर बने झोपड़ियों और पिलर को उजाड़ दिया था, और लोगो को भड़का कर सड़क जाम करवा दिया। जानकारी के अनुसार न्यायलय ने इस जमीन पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाया था, बलदेव चौधरी की इस मामले में हार हुई थी।