मोतिहारी। दूसरे राज्यों से आये प्रवासी मजदूरों व बेरोजगार युवाओं के लिए बिहार में ही रोजगार देने के लिए ब्रावो फार्मा व ब्रावो फाउंडेशन आये आया है। श्रम संसाधन विभाग और ब्रावो फाउंडेशन के द्वारा जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
ब्रावो फाउंडेशन मोतिहारी के शाखा प्रबंधक नीरज कुमार ने जानकारी दी की ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षण व ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय के निर्देश पर मोतिहारी में 24 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 19 अलग-अलग श्रेणियों के रोजगार मिलेंगे। कुल 111 पदों के लिए रोजगार मेले में आवेदन स्वीकृत कर चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा।
उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों को मूल शौक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ रोजगार मेले मे प्रतिभाग करने को कहा। इस मौके पर ब्रावो फाउंडेशन का मोबाइल एप्प ब्रावो कनेक्ट को भी लंच किया जाएगा।