सुगौली/पू च। छपवा-रक्सौल अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकरहना पुल के पास एक तेज रफ्तार जाइलो की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद जाइलो चालक फरार होने में कामयाब रहा।घटना रविवार की पूर्वाह्न करीब नौ बजे की है।रक्सौल की ओर जा रही एक अनियंत्रित जाइलो संख्या बीआर 0 एक बीआर 0111 जब सिकरहना नदी पुल पार कर रही थी तभी लालपरसा चौक के पहले अचानक सड़क किनारे चली गई।और सड़क किनारे दुकान के सामने खड़े एक महिला सहित तीन लोगों को रौंदते हुए पच्चीस फीट नीचे गढ्ढे में चली गई। जिसमें रामगढ़वा के पखनहिया निवासी जोखू पटेल का पुत्र संदीप पटेल(25),सुगौली थाना क्षेत्र के सुकुल पाकड़ पंचायत के बेलवतिया निवासी फणीन्द्र सहनी की पत्नी भागमती देवी(45) और लालबाबू सहनी गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।जबकि अन्य दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया गया।जहां उनका बेहतर इलाज चल रहा है।घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया है।साथ हीं जाइलो वाहन को जब्त कर लिया गया है।