पूर्वी चंपारण: (दिवांशु कुमार) मोतिहारी पुलिस अपराध पर रोक लगाने में पूरी तरह सफल हो रही है तो दूसरी तरफ पुलिस छापेमारी कर शराब और नशीली पदार्थों पर भी रोक लगा रही है इसी क्रम में गुप्त सूचना पर रक्सौल थाना और एसएसबी ने संयुक्त रूप से रक्सौल थाना क्षेत्र के सिसवा चौक के पास रेलवे ढाला के पास से एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार महिला हरसिद्धि थाना क्षेत्र की निवासी है जिसका नाम सुगांती देवी के साथ एक युवक विजय पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक रक्सौल थाना क्षेत्र के कोईर टोला गांव का निवाशी है दोनों तस्करों को एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है, पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी है।