MUNGER : मुंगेर के न्यू पुलिस लाइन में दरोगा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि सदर मालखाना प्रभारी मो. जैनुद्दीन मंसूरी ने पुलिस बैरक में आंगन के एक पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
सूत्रों की मानें तो दरोगा जैनुद्दीन मंसूरी वैशाली जिले के हाजीपुर थाना इलाके के चौहट्टा गांव के रहनेवाले थे। पारिवारिक कलह से तंग आकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है। हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है। पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। पुलिस भी फिलहाल कुछ बोलने से इनकार कर रही है।