नवादा: (मोनू कुमार मुन्ना) शुक्रवार को रजौली थाना क्षेत्र के कुभीयातरी जंगल में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के नेतृत्व में स्वाट के जवानों ने जंगल में छापेमारी किया और दर्जनों महुआ शराब की भठ्ठी को ध्वस्त किया मौके से पुलिस ने 60 लीटर निर्मित महुआ शराब बरामद किया है और दो बाइक जब्त किया है। पुलिस टीम को देखते हैं धंधेबाज घने जंगल के फायदा उठाकर भागने में सफल रहे पुलिस ने मौके से शराब बनाने की कई उपकरणों को भी जब्त कर थाने लाई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्ण तरह से शराबबंदी लागू करने को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है और शराब के भट्टी को ध्वस्त किया जा रहा है शुक्रवार को कुभीयातरी के जंगल में छापेमारी की गई जिसमें 60 लीटर निर्मित महुआ शराब बरामद किया गया और दो बाइक जब्त की गई है और शराब बनाने के कई उपकरण को जप्त कर लाया गया है इस मामले में पता लगाया जा रहा है कि इस क्षेत्र में शराब का धंधा कौन करता है उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।