SIWAN: (आर्यन सिंह) कोरोना महामारी के बीच सीवान से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मिली जानकारी अनुसार सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र में 7 की संख्या में दरिंदों ने महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. फिर इस पूरे घटना का सोशल वीडियो वायरल कर दिया. वायरल वीडियो जब पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटना में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी अनुसार पीड़ित महिला जिले के आंदर थाना की बताई जा रही है, जिसे कुछ युवक एक सुनसान जगह में लेकर पहुंचे और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी पुलिस को तब हुई जब गैंगरेप का वीडियो को इन युवकों में से किसी ने वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने करवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि इस वायरल वीडियो में 7-8 लोग दिख रहे हैं. चीखती-चिल्लाती हुई रो रही है जिससे मानवता शर्मशार हो गया है.