सारण: मढ़ौरा विधनसभा के स्थानीय मुबारकपुर स्तिथ आर डी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशा सिंह एवं मंच संचालन भृगु नाथ सिंह ने किया,
वही इस बैठक में सभी प्रखण्ड अध्यक्ष समेत पंचायत अध्यक्ष सैकड़ो युवाओं को बिहार में बदलाव को लेकर पुष्पम प्रिया चौधरी के पार्टी से जुड़ने के लिए युवाओ की काफी उत्सुकता देखी गई,
वही सारण जिला अध्यक्ष आशा सिंह ने इस महामारी में सभी किसी को बचने एवं सामाजिक दूरी बनाने के अपील करते हुए।
बिहार में बढ़ते बेरोजगारी, अपराध, स्वास्थ ,गिरते हुए शिक्षा स्तर सबसे निचले स्तर पर पहुच चुका है,ओर इन सभी का चीजों का जिम्मेदारी बिहार के नेता है,समय रहते अगर बिहार में बाध की मरम्मत हुई रहती तो आज सारण के आधे से अधिक आवादी कभी बाढ़ में नही डूबता गरीब जनता,अपने घर छोड़कर,सड़क किनारे रहने पर मजबूर निहि होते हैं, चुनाव आते है,नेता जी पंख निकल आते है,आज हम सभी कोरोना ओर बाढ़ की वजह से हम सभी खाने खाने के लिए मोहताज हो गए,चुनाव से पहली कभी कोई नेता नही आया आज चुनाव आते है नेताओ को पूरे जिले समेत विधनसभा में लगता है कि बाढ़ आ गया हो।जनता का सपोर्ट चाहिए हम सभी पुष्पम प्रिया चौधरी के नेतृत्व में विकाश की अलख जगायेंगे, बिहार में नए नए शिक्षा रोजगार ,स्वास्थ, बहाल करेगे,वही इस मौके पर सैकड़ो ग्रमीणों ने पुलरल्स पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।