पटना. राजधानी पटना में भोजपुरी सिंगर से एकतरफा प्यार में पागल युवती ने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी का यह मामला फुलवारीशरीफ के बिड़ला कॉलोनी इलाके का है, यहां युवती का शव एक घर में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. फुलवारीशरीफ के बिड़ला कॉलोनी में बिजली विभाग के अधिकारी शिव शंकर पांडे के घर काम करने वाली 20 साल की युवती ने रविवार को आत्महत्या कर ली. इस दौरान जब मामले की जांच को पुलिस पहुंची तो पूरी घटना का खुलासा हुआ.
दरअसल, नेहा नाम की इस युवती ने सिंगर पवन सिंह के नाम से बहुत कुछ लिखा था. नेहा ने डायरी के पन्नों में भोजपुरी सिंगर पवन लव नेहा, आई लव यू पवन और आई एम सॉरी मेरे सुसाइड करने में मम्मी-पापा का कोई लेना-देना नहीं है जैसे वाक्य लिखे थे. शिव शंकर पांडेय के मुताबिक वो दो साल पहले युवती को अपनी मां और घर की देखभाल करने के लिए घर लाए थे और बेटी की तरह ही रखते थे.
रविवार को जब पांडेय दंपति टाइल्स की खरीदारी करने घर से बाहर गए थे तो इसी दौरान नेहा घर के एक कमरे में दुपट्टा को फांसी का फंदा बनाकर उससे लटक गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस की छानबीन में पता चला कि युवती का भोजपुरी सिने कलाकारों से गहरा लगाव था जो उसकी डायरी में भोजपुरी कलाकारों की चिपकाई तस्वीरों को देखने से पता चला है. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गयी.
एसएचओ रफीकुर रहमान ने बताया कि मृतका का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें प्रेम प्रसंग की चर्चा है. पुलिस मृतका के सुसाइड नोट वाली डायरी और इसके मोबाइल की जांच कर रही है. फिलहाल यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.